Advertisement

मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने वाली कई गाड़ियां रद्द

जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है।

मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने वाली कई गाड़ियां रद्द
SHARES

मुंबई से उत्तर प्रदेश की ओर जानेवाली और उत्तर भारत-मुंबई के बीच कई एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रेल रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से भीड़ के समय में यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।

यह भी पढ़े- एआरके डेक बार चार महीने फिर से हो जाएगा तैयार

जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से उत्तर रेलवे ने मध्य रेल से निकलने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ियां 27 मई से 4 जून तक प्रभावित रहेंगी।

इन गाड़ियों को किया गया रद्द
डाउन दिशा में
29 मई और 31 मई को एलटीटी से छूटने वाली (11059) छपरा गोदान एक्सप्रेस
27, 28, 30 मई को और 1 जून एलटीटी से छूटने वाली गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस
28 मई से 4 जून तक एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017)
30 मई को एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस (5017)

अप दिशा की रद्द सेवाएं
27 मई से 2 जून तक गोरखपुर से छूटने वाली (15018) गोरखपुर एक्सप्रेस
28,31 मई और दो जून को छपरा से मुंबई के लिए छूटने वाली छपरा गोदान एक्सप्रेस (11060)
29,30 मई और 1, 3 जून 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस
1 जून को आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें