Advertisement

बीएमसी ने बेस्ट को दिखाया ठेंगा


बीएमसी ने बेस्ट को दिखाया ठेंगा
SHARES

पिछलें कई दिनों से घाटे में चल रही बेस्ट को बीएमसी की ओर से एक भी पैसे की मदद नहीं दी जाएगी। बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने बीएमसी सभागृह में इसकी जानकारी दी। पिछलें कई दिनों से मांग हो रही थी की बेस्ट की हालत को सुधारने के लिए बीएमसी की ओर से बेस्ट को पांच साल के लिए 10 हजार करोड़ रुपये दिये जाए। जिसपर बीएमसी कमिश्नर ने साफ ना कहते हुए कहा की बीएमसी के सामने पैसो की कमी की समस्या खड़ी हो जाएगी।

बीएमसी में बीएमसी बजट को लेकर फिलहाल चर्चा शुरु है। बीएमसी के पास मौजूदा समय में 60 हजार करोड़ रुपये जमा है। जिसमें से 10 हजार करोड़ बेस्ट को देने की मांग की जा रही है। बीएमसी का कहना है की 18976 करोड़ रुपये भविष्य निर्वाह निधी, निवृत्ती वेतन और ठेकेदारो के है। तो वही मलजल शुद्धीकरण केंद्र, गोरेगांव- मुलुंड लिंक रोड, पानी प्रकल्प, कोस्टल रोड के लिए 57800 करोड़ रुपये की जरुरत होगी। जिसके कारण बेस्ट को 10 हजार करोड़ रुपये नहीं दिये जा सकते।

बीएमसी आयुक्त ने सभागृह में कहा की बेस्ट को घाटे से उबारने के लिए किसी स्थाई समाधान की जरुरत है। शेअर रिक्षा, टॅक्सी ओला, उबेर से कंपटिट करने के लिए किसी स्थाई समाधान की जरुरत है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें