Advertisement

उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेन की मांग को लेकर दो दिवसीय उभावि संस्था का हस्ताक्षर अभियान


उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेन की मांग को लेकर दो दिवसीय उभावि संस्था का हस्ताक्षर अभियान
SHARES

मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई तालुका में लाखों की संख्या में उत्तर भारतीय रहते है। लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हे रेलवे की ओऱ से कुछ खास नहीं मिलता। गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और उनके परिचालन को लेकर उत्तर भारतीय विकास संस्था की ओर से नालासोपारा पूर्व के टिकट खिड़की और विरार के रेलवे परिसर में दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। 22 औऱ 23 अप्रैल को इस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। पश्चिम रेलवे के नालासोपारा स्टेशन पर नये बने रिजर्वेशन खिड़की से टिकट व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने की  भी मांग की गई।

यह भी पढ़े- गर्मियों के लिए पश्चिम रेलवे की विशेष गाडि़यां

उत्तर भारतीय विकास संस्था के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक और रेलवे महाप्रबन्धक को पत्र लिखकर कई बार मांग की है की यूपी जानेवाली गाड़ियो का संचालन वसई स्टेशन से भी किया जाए। बहुजन विकास अघाड़ी के पूर्व सांसद बलिराम जाधव ने भी यात्रियों की सुविधा और उनकी मांगों को लेकर रेलवे को कई बार पत्र लिखा है।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें