Advertisement

कल से एक महीने के लिए बंद होगा वर्सोवा ब्रिज , मरम्मत का काम होगा शुरु

पहले ये काम सोमवार से शुरु होना था ,लेकिन अब इसे मंगलवार से शुरु किया जाएगा

कल से एक महीने के लिए बंद होगा वर्सोवा ब्रिज , मरम्मत का काम होगा शुरु
SHARES

मरम्मत कार्य के लिए कल यानी की मंगलवार से वर्सोवा ब्रिज को एक महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। छोटे वाहनों को एक लेन से जाने की इजाजत होगी , जबकी बड़े वाहनों के लिए ये ब्रिज पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। विरार, पालघर, गुजरात और उत्तर भारत से आने वाले भारी वाहनों का मुंबई प्रवेश बंद रहेगा। इससे इन वाहनों को मुंबई आने के लिए दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करना होगा, जिससे उनका सफर 25 से 40 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा।

 छोटे वाहनों के प्रवेश पर कोई पाबंदी नही

विरार, पालघर, गुजरात और दिल्ली सहित उत्तर भारत से मुंबई में प्रवेश के लिए घोडबंदर स्थित वर्सोवा पुल का इस्तेमाल होता है। नए पुल की मरम्मत 27 नवंबर से लगभग 25 दिसंबर तक चलेगी । हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों के प्रवेश पर कोई पाबंदी नही होगी।

चिंचोटी, शिरसाट फाटा और मनोर के मार्ग के इस्तेमाल के कारण भिवंडी जंक्शन पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। 15-15 दिन के अंतराल पर इन दोनों लेन की मरम्मत का काम होगा। एक समय में एक लेन पर ही छोटे वाहनों का प्रवेश होगा, जबकि दूसरी लेन बंद रहेगी।

यह भी पढ़े- संविधान दिवस विशेष- ब्रेल भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी संविधान की कॉपी


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें