Advertisement

'मुंबई लोकल की महिला' हुई मॉडर्न, साड़ी-घूंघट की जगह पहना फॉर्मल सूट

रेलवे ने लोगो को चेंज करने के साथ-साथ ट्रेनों के लेडीज कोच के अंदर बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल, क्रिकेटर मिताली राज और अंतर‍िक्ष यात्री कल्‍पना चावला की तस्‍वीरों को लगाने का भी फैसला किया है। इनकी तस्वीरों के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों को भी लगाया गया है।

'मुंबई लोकल की महिला' हुई मॉडर्न, साड़ी-घूंघट की जगह पहना फॉर्मल सूट
SHARES

कहते हैं ‘परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है’। अब इसी नियम का पालन मुंबई की लोकल ट्रेन में देखने को मिला है। पहले आपने मुंबई लोकल की ममिला कोच में साइन के तौर पर गेट के बगल में आपने एक घूंघट वाली शर्मीली औरत को देखा होगा। पर अब भूल जाइए यह महिला अब मॉडर्न हो चुकी है। उसने साड़ी- घूंघट की जगह फॉर्मल सूट पहन लिया है। साथ ही उसके चेहरे पर आत्मनिर्भर वाला आत्मविश्वास भी नजर आ रहा है।

रेलवे ने लोगो को चेंज करने के साथ-साथ ट्रेनों के लेडीज कोच के अंदर बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल, क्रिकेटर मिताली राज और अंतर‍िक्ष यात्री कल्‍पना चावला की तस्‍वीरों को लगाने का भी फैसला किया है। इनकी तस्वीरों के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों को भी लगाया गया है।

वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ये बदलाव समाज को आधुनिक महिला की छवि दिखाने के मकसद से किए गए हैं। आज की महिला कमजोर नहीं है, वह समाज में आगे बढ़ रही है, आत्मनिर्भर और सफल है। इसके अलावा पुरुषों को यह आसानी से दिख जाए कि यह महिला डिब्बा है, इसलिए डिब्बे के अन्दर भी महिलाओं की ही तस्वीरें लगाई गई हैं।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें