Advertisement

अब रेलवे में करे शॉपिंग !

पश्चिम रेलवे के 16 मेल और एक्स्प्रेस गाड़ियों में यात्रियों के लिए होगी शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध

अब रेलवे में करे शॉपिंग !
SHARES

अब रेलवे में आप जल्द ही शॉपिंग भी कर सकते है। पशिचम रेलवे के 16 मेल और एक्स्प्रेस गाड़ियों में यात्रियों के लिए होगी शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर रेलवे काम कर रहा है। रेलवे ने इस कार्य के लिए एचबीएन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 5 साल के लिए 3.66 करोड़ का टेंडर भी दिया है।

अगले साल से शुरु हो सकती है सेवा
रेलवे इस योजना को जल्द से जल्द शुरु करने पर विचार कर रहा है। आनेवाले साल में जनवरी से यह सुविधा शुरु की जा सकती है। रेलवे इस सुविधा को तीन भागों में शुरु करना चाहता है। पहले भाग में सिर्फ तीन ट्रेन में ही इस सेवा को शुरु किया जाएगा। जिसके बाद इस सेवा को धीरे धीरे और भी ट्रेनों में शुरु किया जाएगा।

कैसे कर सकते है शॉपिंग
यह सेवा शुरु होने के बाद , दो सेल्समैन ट्रेन में अपने ड्रेस और पहचान पत्र के साथ रहेंगे। यात्रियों को शॉपिंग करने के लिए ट्रेन में शॉपिंग कार्ट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को भूगतान करने के लिए कैश के साथ साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ज का भी विकल्प दिया जाएगा। ट्रेन में सुबह 8 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक सामान बेचा जाएगा।


यह भी पढ़ेबैंक कर्मी करेंगे हड़ताल, 5 दिन बैंक होंगे बंद

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें