Advertisement

पश्चिम रेलवे पर बिना टिकट यात्रा करनेवालो से 116.86 करोड़ का जुर्माना

अप्रैल 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक रेलवे ने बिना टिकटवाले यात्रियो पर कार्रवाई कर इस जुर्माने को वसूला है।

पश्चिम रेलवे पर बिना टिकट यात्रा करनेवालो से 116.86 करोड़ का जुर्माना
SHARES

रेलवे बार बार लोगों से अपील करती है की वह यात्रा करने से पहले टिकट लेकर यात्रा करे, हालांकी इसके बाद भी मुंबई लोकल में बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या में कोई खास कमीं नहीं आई है। पश्चिम रेलवे में बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियो से रेलवे ने इस साल अब तक 116.86 करोड़ का जुर्माना वसूला है। अप्रैल 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक रेलवे ने बिना टिकटवाले यात्रियो पर कार्रवाई कर इस जुर्माने को वसूला है।


इस साल पश्चिम रेलवे मार्ग पर बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूला गया जुर्माना पिछलें साल की तुलना में 17.67 प्रतिशत अधिक है। बिना टिकट यात्रा करनेवालों के खिलाफ रेलवे ने एक स्पेशल टिक का गठन किया है। इस टिम में 2,363 टिकट जांचनेवालो को रखा गया था। रेलवे ने 25 लाख 17 हजार शिकायते भी बिना टिकट की दर्ज की है।


मोबाइल टीम
रेलवे ने बिना टिकट के यात्रा करनेवालो के खिलाफ मोबाइल टिक की भी घोषणा की थी, जो पश्चिम रेलवे पर लोकल और मेल ट्रेन में बिना टिकट वाले यात्रियों की जांच करता है और टिकट ना होने पर उनसे जुर्माना वसूलता है। रेलवे की इस टीम में कुल 24 कर्मचारी कार्यरत है। इसके साथ ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भी बिना टिकट के यात्रियों को पकड़ने के लिए एस विशएष दल बनाया है। इस दल में कुल 21 लोग कार्यरत है जो प्लेटफॉर्म पर भी टिकट की जांच करते है।

यह भी पढ़े30 मिनट और कम हुआ मुंबई -पुणे का सफर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें