Advertisement

ट्रांसजेडरों से रेलवे ने वसूले 2.24 लाख रुपये


ट्रांसजेडरों से रेलवे ने वसूले 2.24 लाख रुपये
SHARES

मुंबई लोकल मेें भीख मांगनेवाले ट्रांसजेेंडर मुंबईकरों के लिए परेशानियों का सबब बन गए है। लगभग हर लोकल में मंबईकरो का सामना भीख मांगनेवाले ट्रांस जेंडरों से हो जाता है। रेलवे में बार बार शिकायत करने के बाद भी रेलवे इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। हालांकी जब शिकायतों की तादाद ज्यादा हो जाती है तो रेलवे इन ट्रांसजेडरो पर कार्रवाई करता है , लेकिन ज्यादातर ट्रांसजेंडर को जुर्माना लेकर ही छोड़ दिया जाता है।

रेलवे में यात्रियों को परेशान कर भीख मांगेनवाले ऐसे ही ट्रांसजेडर्स पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपये से भी अधिका की जुर्माना राशि वसूली है। दरअसल कई बार इन ट्रांसजेंडर को पैसे ना मिलने पर ये ट्रांसजेडर यात्रियों के साथ बूरा व्यवहार भी करते है , कई बार तो नौबत यहां तक आ जाती है की यात्रियों और इनके बीच हाथापाई भई हो जाती है।

3 जून को ऐसी ही एक घटना घटी, जिसके बाद एक यात्री ने ट्रांसजेंडर के खिलाफ ट्विटर पर शिकायत की। जिसके बाद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा की पिछलें 5 महीने में 463 ट्रांसजेंडरो पर कार्रवाई की गई है , जिनसे 2 लाख 43 हजार 150 रुपये वसूले गए है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें