Advertisement

शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए लाइब्रेरी की शुरुआत

नि:शुल्क मिलने वाली इन पुस्तकों के पढ़ने से यात्रियों के ज्ञान में वृद्धि तो होगी ही साथ ही यात्रियों का रास्ता भी आराम से कट सकेगा।

शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए लाइब्रेरी की शुरुआत
SHARES

नये साल के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली 'शताब्दी एक्सप्रेस' के यात्रियों के लिए अलग 'अनुभूति' महसूस होगी। इसके अंतर्गत इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 जनवरी 2019 से शताब्दी एक्सप्रेस के 'अनुभूति' कोच में एक लाइब्रेरी की शुरूआत की गयी है ताकि यात्री यात्रा के दौरान पुस्तकें पढ़ सकें। नि:शुल्क मिलने वाली इन पुस्तकों के पढ़ने से यात्रियों के ज्ञान में वृद्धि तो होगी ही साथ ही यात्रियों का रास्ता भी आराम से कट सकेगा।

पढ़ने के बाद लौटना होगा कीताब 
आपको बता दें कि यात्री इस 'अनुभूति' सेवा के लिए रेलवे की प्रशंसा कर रहे हैं। रेलवे को ये किताबें विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं की तरफ से डोनेशन में मिली है। यात्री अपनी पसंद की कोई भी किताब सफ़र के दौरान पढ़ सकते हैं लेकिन यात्रा समाप्त होने के बाद उसे ऑन बोर्ड टिकटिंग स्टाफ को लौटाना होगा। 

सभी विषयों पर उपलब्ध होंगी कीताबें
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि लाइब्रेरी में इतिहास, राजनीति, कहानी, रहस्य-रोमांच, बड़ी बड़ी हस्तियों की आत्मकथाओं से लेकर फिक्शन, तक पर आधारित सभी विषयों से सम्बंधित लगभग 70 पुस्तकें तो होंगी ही साथ ही बच्चों के लिए रोचक कहानियों वाली 35 किताबें उपलब्ध होंगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें