Advertisement

पश्चिम रेलवे पर 'मेधा' तो मध्य रेलवे पर दौड़ेगी 'बम्बार्डियर'


पश्चिम रेलवे पर 'मेधा' तो मध्य रेलवे पर दौड़ेगी 'बम्बार्डियर'
SHARES

पश्चिम रेलवे में जल्द ही आपको 'मेधा' दौड़ते हुए दिखाई देगी जबकि मध्य रेलवे में 'बम्बार्डियर'। यह दोंनो लोकल ट्रेन के नाम हैं। 'मेधा लोकल' ट्रेन को हैदराबाद की 'मेधा सर्वे ड्राइव' नामकी कंपनी की तरफ से स्वदेशी तकनीकी से तैयार किया गया है।

तकनीकी कारणों से WR को मिली मेधा  

पश्चिम रेलवे पर 13 मेधा लोकल ट्रेन चलायी जाएगी। शुरुआत में यह लोकल मध्य रेलवे पर चलने वाली थी लेकिन तकनीकी कारणों से इसे पश्चिम रेलवे मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है, जबकि मध्य रेलवे को 13 बम्बार्डियर दिया गया है। 13 मेधा लोकल में से एक लोकल इस समय मुंबई पहुंच गयी है जो जल्द ही सेवा में उतारी जाएगी, जबकि 10 दिसंबर के बाद और 4 लोकल ट्रेन सेवा में उपस्थित होंगी।

अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रतिघंटा

मेधा सहित बम्बार्डियर, सिमेन्स लोकल को चेन्नई के IFC कारखाने में तैयार किया जा रहा है। इस लोकल में विद्युत यंत्र और मोटर को हैदराबाद की 'मेधा सर्वे ड्राइव' कम्पनी ने बनाया है। मेधा की कीमत लगभग 43 करोड़ रूपये है। मेधा की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रतिघंटा होगी।

भविष्य में हार्बर पर चलेगी बम्बार्डियर

मध्य रेलवे में चलने वाली मेधा को अब पश्चिम रलेवे पर चलाया जाएगा जबकि बम्बार्डियर को मध्य रेलवे पर। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि बम्बार्डियर को आने वाले समय में हार्बर और ट्रान्सहार्बर मार्गो पर भी चलाया जा सकता है।







Read this story in मराठी or English or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें