Advertisement

12 डब्बों वाली सामान्य लोकल ट्रेन के 3 डब्बे होंगे एसी युक्त

पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 12 डब्बों की सामान्य लोकल ट्रेन के तीन डब्बे अब एसी युक्त होंगे। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने बुधवार को मंजूरी दे दी। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से सामान्य लोकल ट्रेन के यात्री भी एसी लोकल ट्रेन में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

12 डब्बों वाली सामान्य लोकल ट्रेन के 3 डब्बे होंगे एसी युक्त
SHARES

 

पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 12 डब्बों की सामान्य लोकल ट्रेन के तीन डब्बे अब एसी युक्त होंगे। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने बुधवार को मंजूरी दे दी।  रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से सामान्य लोकल ट्रेन के यात्री भी एसी लोकल ट्रेन में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। पश्चिम रेलवे में चलने वाली एसी लोकल ट्रेन से रेलवे प्रशासन ने काफी उम्मीद लगाई थी, लेकिन एसी लोकल उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी।  एसी लोकल ट्रेन से उतनी कमाई नहीं हो पा रही है जितनी आशा जताई जा रही है। 

यही नहीं इस एसी लोकल ट्रेन के कारण कुछ ट्रेनों के आवागमन को भी रद्द किया गया था, जिससे यात्री नाराज थे। इसे देखते हुए दिल्ली स्थित मुख्य रेलवे मंत्रालय ने पश्चिम रेलवे पर सभी स्थानीय ट्रेनों को अर्ध-अनुकूलित (सेमी एसी) तरीके से संचालित करने का निर्णय लिया है। यानी 12 डब्बों वाली ट्रेनों के 6 डिब्बों को वातानुकूलित करने का निर्णय लिया था। 

हालांकि पश्चिम रेलवे को इस बात का डर था कहीं यात्री उनके इस निर्णय का विरोध न करना शुरू कर दें, लिहाजा उन्होंने पहले तीन डब्बों को ही एसी युक्त बनाने का प्रस्ताव आगे रखा, जिस पर मुख्य बोर्ड और  पश्चिम रेलवे के बीच मतभेद पैदा हो गए थे। लेकिन बुधवार को मुख्य रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे के बीच फिर से एक बार बैठक हुई जिसमें दिल्ली बोर्ड ने पश्चिम रेलवे की बात मान ली। हालांकि किराए को लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने कहा, 15 डिब्बे वाले लोकल ट्रेनों के 6 डिब्बे को वातानुकूलित करने का भी प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन अभी इस प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसे प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही काम आगे बढ़ेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें