स्वामी नरेंद्र महराज संप्रदाय संस्था की ओर से कोलाबा स्थित मिलेट्री कैंम्प में महारक्तदान शिविर को आयोजन किया गया। यह शिविर सैनिकों की सेवा के मकसद से लगाया गया। इसमें सावली समाजिक संस्था के 50 लोग शमिल हुए। सावली संस्था के संस्थापक गणेश जाधव ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात सैनिकों के प्रति यह हमारा छोटा सा सम्मान है।