बप्पा के आगमन में बस अब कुछ ही हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में शहर के सारे बाजारों में बप्पा के थर्माकॉल से बने मंडपों की मांग भी बढ़ती जा रही है। गणेशोत्सव की खरीदी के लिए घाटकोपर के सारे बाजार भरे पड़े हुए हैं।घाटकोपर के मीनल शॉपिंग मार्केट, मेट्रो स्टेशन पर खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ लगने लगी है। बाजार में आपको 400 रुपये से लेकर 4000 तक के मंडप मिल जाएंगे।