गणेशोत्सव निमित्त दहिसर में गणेश फेस्टिवल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोतीभाई देसाई ने रावलपाडा में गणेश फेस्टिवल स्पर्धा का आयोजन किया। इस फेस्टिवल में ब्लॉक नं 4 के रहिवाशी शामिल हुए। स्पार्धा के अंतर्गत बप्पा के साथ व डेकोरेशन का फोटो खींचकर भेजाना है। विजेता को उपहार स्वरूप पैसे दिए जाएंगे।