गिरगांव- गिरगांव के राजा की स्थापना पिछलें 89 सालों से की जा रही है । श्री राजन पाटकर ने इस मंडल के लिए मुर्ति तैयार की है । मिट्टी से बप्पा की मुर्ति बनाई गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में पर्यावरण का ध्यान रखने के लिए इस मंडल का जिक्र किया था । इस मंडल में बप्पा के दर्शन के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , विधायक आशिष शेलार भी आ चुके हैं ।