Advertisement

गोरेगांव के सबवे पर टपटपाता पानी


गोरेगांव के सबवे पर टपटपाता पानी
SHARES

गोरेगांव सबवे की हालत बेहद खराब है। सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सबवे का निर्माण कराती है। पर सबवे ही लोगों के लिए खतरा बन जाए तो इसकी जवाबदारी किसकी है? गोरेगांव स्थित आरे रोड से सटा वेस्ट से ईस्ट में जाने के लिए सबवे है। पर इसकी सुध न लेने से सबवे की छत से पानी टपकता रहता है। सबवे के दोनों तरफ भाजी मार्केट है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस सबवे का इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार जमे पानी की वजह से वृद्ध फिसल जाते है। बीएमसी ने इस छत की टेम्परेरी सीमेंट लगाकर मरहम पट्टी की पर बारिश ने इसे पूरी तरह से धुल दिया और हालात जैसे के तैसे हैं। अब देखना यह है कि बीएमसी कब नींद से जागती है और इस सबवे की मरम्मत कराती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें