Advertisement

'चिल्लाहट' के खिलाफ अभियान I


'चिल्लाहट' के खिलाफ अभियान I
SHARES

आवाज फाउंडेशन द्वारा बुधवार को शहर में होनेवाले ध्वनिप्रदूषण के खिलाफ 'चिल्ला मत' नाम के अभियान का आयोजन किया I इस अभियान के तहत फाउंडेशन ने लोगों से डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज को कम रखने की अपील की I फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमेरा अब्दूल ने कहां की कोर्ट का आदेश हैं की त्योहारों मे लोग डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज को एक लेवल से कम रखे I बावजूद इसके कई लोग इसका पालन नहीं करते I जिसके कारण, छोटे बच्चे, वरिष्ठ नागरीक, और गर्भवती स्त्रीयों को तकलीफ होतीं है I

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें