मालाड पूर्व के पुष्पा पार्क के लोग इन दिनों रास्तों पर पड़े कचरों से परेशांन हो गए हैं I पुष्पा पार्क इलाकें में बीच रास्ते पर ही एक कचरे का डिब्बा रखा हुआ हैं जो मुसीबत का सबब बना हुआ हैं I इस कचरापट्टी का आधे से ज्यादा कचरा सड़को पर ही पड़ा रहता हैं I कई बार बीएमसी से शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस कचरे के डिब्बें को यहां से हटाया नहीं गया हैं I