मुलुंड से होकर कोकण जानेवाले गणेशभक्तों को टोल माफी देने के लिए जो पास आवंटीत किए जाने हैं उसके लिए पुलिस ने लोगों से भांडुप सोनापूर जंक्शन के वाहतुक पुलिस से संपर्क करने के लिए कहां हैं I गणेशभक्तों को ये पास दिखाने के बाद ही टोल मुक्ती दी जाएगी I पूणे होकर कोकण जाने वाले गणेश भक्तों को 2,3, और 4 सितंबर तक टोल में माफी दे दी गई हैंI