Advertisement

रुईया कॉलेज में भाषण समारोह संपन्न


रुईया कॉलेज में भाषण समारोह संपन्न
SHARES

माटुंगा – रामनारायण रुईया कॉलेज में चल रहा तीन दिवसीय विष्णुशास्त्री चिपलूनकर भाषण समारोह 25 जनवरी को समाप्त हो गया। इस तीन दिवसीय भाषण समारोह में पहले दिन ‘विनाशकाले’ दूसरे दिन ‘बदलती संस्कृति में पर्यावरण’ और तीसरे दिन ‘आधुनिक शिक्षा पद्धति वेग व मर्यादा’ इन विषयों पर भाषण दिया गया। इस समारोह में अतुल देऊलगावकर, पुष्पा भावे, डॉ. अनिरुद्ध पंडित जैसे विविध क्षेत्रों से आए हुए कई विद्वानों ने अपने विचारों को सबके सामने रखा। भूमंडलीकरण (ग्लोबलाइजेशन) से विविध क्षेत्रों में हो रहे बदलाव के परिणामों की भी चर्चा इस समारोह में की गयी। इस समारोह में कई अतिथियों सहित शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल थे।   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें