भांडुप की प्राचीन विरासत में से एक शिवाजी तालाब पर मंगलवार को डेड़ दिन के बप्पा का विसर्जन हुआ। शिवाजी तालाब भांडुप के मध्य में स्थित है। काफी पुराना होने की वजह से इस तलाब के प्रति लोगों का गहरा लगाव है। हलांकि कुछ सालों से सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही थी। पर अब सरकार की नींद खुल चुकी है। यहां की झोपड़पट्टियों को शिफ्ट कर यहां पर गार्डन बनाया गया है। तालाब से मलवा निकालकर इसे साफ किया गया है। तालाब के चारो तरफ सुरक्षा बैरीगेट्स बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सहित स्वयंसेवक भी तैनात किए गए हैं।