Advertisement

गणेश विर्सजन के लिए शिवाजी तालाब सज्ज


गणेश विर्सजन के लिए शिवाजी तालाब सज्ज
SHARES

भांडुप की प्राचीन विरासत में से एक शिवाजी तालाब पर मंगलवार को डेड़ दिन के बप्पा का विसर्जन हुआ। शिवाजी तालाब भांडुप के मध्य में स्थित है। काफी पुराना होने की वजह से इस तलाब के प्रति लोगों का गहरा लगाव है। हलांकि कुछ सालों से सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही थी। पर अब सरकार की नींद खुल चुकी है। यहां की झोपड़पट्टियों को शिफ्ट कर यहां पर गार्डन बनाया गया है। तालाब से मलवा निकालकर इसे साफ किया गया है। तालाब के चारो तरफ सुरक्षा बैरीगेट्स बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सहित स्वयंसेवक भी तैनात किए गए हैं।


 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें