Advertisement

नन्हें हाथों की कलाकारी


नन्हें हाथों की कलाकारी
SHARES

विक्रोली - प्रसिद्ध व्यंग्यचित्रकार व शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर ‘बालचित्रकला स्पर्धा’ का आयोजन किया गया। यह पेंटिंग स्पर्धा महापौर की तरफ से सोमवार की सुबह विक्रोली पार्कसाइट स्थित प्रबोधनकार ठाकरे मनोरंजन उद्यान में आयोजित की गई। स्पर्धा में बीएमसी स्कूलों के 373 और प्राइवेट स्कूलों के 713 पहली से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। 
स्त्री भ्रूण हत्या,  मुंबई मेरी जान, हमारे स्कूल, हमारे डिजिटल स्कूल विषयों पर विद्यार्थियों ने पेंटिंग्स बनाई। विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन के लिए वॉर्ड 123 की नगरसेविका डॉ. भारती बावदाणे ने इस स्पर्धा में हाजिरी लगाई। इस स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपए और सम्मान चिन्ह, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 20 हजार रुपए सम्मान चिन्ह,  तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 15 हजार रुपए और सम्मान चिन्ह दिया जाएगा। विजाताओं के नाम की घोषणा एक महीने बाद की जाएंगी। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें