Advertisement

चमकेंगे मोनोरेल के खंभे


चमकेंगे मोनोरेल के खंभे
SHARES

परेल – बीएमसी के एफ/दक्षिण विभाग के साथ पिछले एक वर्षों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत वरदा आर्ट नाम की संस्था काम कर रही है। अब वरदा आर्ट फिर से परेल, भोइवाड़ा, लालबाग इलाके में विविध कार्यक्रम के जरिये स्वच्छता अभियान को शुरू करने जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत वरदा को मोनोरेल ने मोनोरेल के खंभों पर पेंटिंग कर सुन्दरीकरण करने का जिम्मा सौंपा है।

अब आने वाले दिनों में मोनोरेल के खंभों पर बैनर पोस्टर नहीं बल्कि सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स दिखाई देंगी। इसके पहले एंटॉप हिल,वडाला,नायगांव,परेल,भारतमाता और ना.म.जोशी मार्ग पर बने मोनोरेल के खम्भों पर कई अवैध पोस्टर्स और बैनर लगे दिखाई देते थे लेकिन अब एफ/दक्षिण और एफ/उत्तर विभाग ने इन खंभों के रंगरोगन की जिम्मेदारी वरदा आर्ट को सौंप दी है। वरदा आर्ट संस्था के संचालक समता अभिषेक पांचाल ने बताया कि इसके पहले वरदा आर्ट ने नायगांव के स्प्रिंग मिल के मोनोरेल के खभों पर पेंटिंग की थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें