Advertisement

'झुंड' से अलग हुए अमिताभ बच्चन, ‘सैराट’ के डायरेक्टर का चकनाचूर हुआ सपना

सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुला अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'झुंड' बनाने वाले थे, पर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।

'झुंड' से अलग हुए अमिताभ बच्चन, ‘सैराट’ के डायरेक्टर का चकनाचूर हुआ सपना
SHARES

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक नागराज मंजुला का बिग-बी अमिताभ के साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया है। दरअसल नागराज बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'झुंड' में काम करने वाले थे। इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स टीचर का रोल प्ले करने वाले थे, लेकिन अब बिग बी ने इस प्रोजेक्ट से खुद को बाहर कर लिया है।

सूत्रों की माने तो इस फिल्म के लिए मिस्टर बच्चन ने एक साल पहले हां कर दी थी, लेकिन शूटिंग बिना किसी कारण लेट होती गई। क्योंकि उन्हें वह डेट्स किसी और फिल्ममेकर को देनी पड़ी थी और अब वे ज्यादा इंतजार के मूड में नहीं थे इसीलिए उन्होंने खुद को इस फिल्म से बाहर कर लिया है।

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि इस फिल्म से उनके बाहर होने के कुछ और भी कारण थे। उनमें से एक कॉपीराइट भी बड़ा मसला है। मिस्टर बच्चन ने फिल्म के लिए निर्माताओं से लिया साइनिंग एमाउंट भी लौटा दिया है।

नागराज मंजुला ने बताया कि वे खुद अमिताभ बच्चन के बड़े फैन रह चुके हैं और उन्हें बचपन के दिनों में खूब कॉपी करते थे। अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ के बाद उनकी शर्ट तक को उन्होंने कॉपी किया था और उन्हें स्कूल में टीचर से डांट तक खानी पड़ी थी। अपनी फिल्म ‘झुंड’ के बारे में नागराज ने बताया था कि यह फिल्म इस बात पर फोकस करती है कि किस प्रकार ड्रग्स का शिकार और अपराध में घिरे बच्चों की जिंदगी में खेल बड़ा बदलाव ला सकता है। उन्होंने बताया कि हालांकि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन इसे जिस तरीके से लिखा है और फिल्माने की तैयारी है वह सब बिल्कुल अलग है।

पर इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के अलग होने से जहां नागराज को एक बड़ा झटका लगा होगा, वहीं अमिताभ भी इस खबर से दुखी होंगे।

4 मार्च को अमिताभ बच्चन की ‘102 नॉट आउट’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ ने 102 साल के वृद्ध का किरदार निभाया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ के बेटे के किरदार में नजर आने वाले हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें