Advertisement

रिचा और रेणुका शहाणे ने बयां किया ट्रोल्स का दर्द!

रिचा ने कहा, भगवान का शुक्रिया है कि मेरी अभी तक वैसी ट्रोलिंग नहीं हुई है कि मैं अपने बाल खींचने लगूं। सिर्फ गाली देकर ही नहीं एक दूसरे से प्यार से भी बात की जा सकती है।

रिचा और रेणुका शहाणे ने बयां किया ट्रोल्स का दर्द!
SHARES

आज के समय में ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। पर इसके जितने फायदे हैं उतना ही कईबार नुकसान भी नजर आता है। नुकसान किसी और रूप में नहीं ट्रोल्स के रूप में सामने आता है। जबसे ट्विटर का चलन जितना ज्यादा बढ़ा उतना ही ज्यादा ट्रोल्स नामक कीड़ा भी बढ़ा है। हर दिन कोई ना कोई एक्टर, एक्ट्रेस, राजनेता ट्रोल्स का शिकार होते हैं। कोई इसे पर्सनली ले लेता है और कोई इग्नोर करके आगे बढ़ जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे को इस हद तक ट्रोल किया गया था कि उन्हें ट्रोलर के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक करनी पड़ गई थी।

आज रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, शरमन जोशी और रेणुका शहाणे स्टारर फिल्म ‘3 स्टोरीज’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर रिचा और रेणुका शहाणे भी मौजूद थी जब उनसे ट्रोल्स से संबंधित सवाल पूछा गया, तब उनका दर्द उभरकर सामने आया। हालांकि रिचा रेणुका की मरहम भी बनीं।

रिचा ने कहा, ट्रोल्स ज्यादातर अटेंशन पाने के लिए किए जाते हैं। तो मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं उनको अटेंशन ना दूं। अगल आप ट्रोल्स को ब्लॉक कर देते हैं तो वहीं बात खतम, क्योंकि उनके साथ यही होना चाहिए। अगर मुझे लग रहा है कि किसी और को भी ट्रोल किया जा रहा है तो मैं उनकी भी मदद करती हूं। इनमें से एक रेणुका शहाणे भी हैं। मैं आपको बता दूं ट्रोलिंग का असर आपके लिए उतना ही होता है कि आप बिल्डिंग से नीचे जाते हैं और कोई बोल देता है आज आपका चेहरा ठीक नहीं लग रहा। तो आप थोड़े वक्त के लिए उसके बारे में सोचते हो और भूल जाते हो।

रिचा ने आगे कहा, भगवान का शुक्रिया है कि मेरी अभी तक वैसी ट्रोलिंग नहीं हुई है कि मैं अपने बाल खींचने लगूं। यह दुख की बात है कि इंटरनेट ने इतनी सबको अहमियत दे दी है। जिसकी जरूरत नहीं थी। सिर्फ गाली देकर ही नहीं एक दूसरे से प्यार से भी बात की जा सकती है।

इस मौके पर रेणुका शहाणे ने कहा, पहले मैं ट्रोल्स को खासी तवज्जो देती थी हरेक से बात करती थी। पर बाद में जब मैं परेशान हो गई तो रिचा ने मेरी मदद की। मुझे ट्रोलर्स को ब्लॉक करना सिखाया और रिपोर्ट करना सिखाया। पर कुछ ट्रोलर्स ऐसे होते हैं,  मुझे आज भी लगता है कि इससे तो वार्तालाप होना ही चाहिए।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें