Advertisement

कॉमेडी का तड़का लगा ‘बधाई हो’ में उठाया गया समाज का सीरियस मुद्दा

अमित रविंद्रनाथ द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

कॉमेडी का तड़का लगा ‘बधाई हो’ में उठाया गया समाज का सीरियस मुद्दा
SHARES

बॉलीवुड एक्टर आयुष्‍मान खुराना और ‘दंगल गर्ल’ सान्‍या मल्‍होत्रा स्‍टारर फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में समाज के एक ऐसे सीरियस मुद्दे को उठाया गया है, जिसे लोग सुनकर ही आश्चर्य में पड़ जाते हैं।

समाज ने हरेक चीज के लिए एक दायरा और समय सीमा निर्धारित कर रखी है, अगर उससे हटकर कुछ होता है तो लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म ‘बधाई हो’ में हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना की मां के प्रेग्नेंट होने की खबर आते ही लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं। साथ ही आयुष्मान को तो ‘बधाई हो’ शब्द से ही नफरत होने लगती है और पैरेंट्स भी मुंह छिपाकर लोगों को नजरअंदाज करते हैं।

‘बधाई हो’ फिल्म के मेकर निश्चित ही तारीफ के काबिल हैं, उन्होंने समाज के बीच से एक ऐसे मुद्दे को उठाया है, जहां अभी तक किसी और फिल्ममेकर की नजर नहीं गई है। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ भी तारीफ के हकदार हैं, उन्होंने इस मुद्दे को बड़े ही अच्छे ढंग से पिरोया है और कॉमेडी का तड़का लगाकर पेश किया है।


आयुष्मान तो इस तरह की फिल्मों के लिए जाने ही जाते हैं। उन्होंने इससे पहले समाजिक मुद्दों और कुरीतियों से जुड़ी ‘दम लगा के हइशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्में की हैं। इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी गया है। उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे।

अमित रविंद्रनाथ द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें