बीते कुछ दिनों से ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ सुर्खियों में है। इसकी खास वजह थी दोनों फिल्मों का क्लैश होना। पर अब ऋतिक इस क्लैश से बचना चाहते हैं, और उन्होंने ऑफिशियली अनाउन्स कर दिया है कि ‘सुपर 30’ अब 26 जुलाई को रिलीज नहीं होगी।
Kangana told Ekta Kapoor not to release MHK on 26th but Ekta said its is her prerogative as a producer to decide the relase date, then she had a meeting with her childhood friend Hrithik and they both took this call...(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 8, 2019
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट की झड़ी लगा दी। उन्होंने ऋतिक को के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए और उन्हें सबक सिखाने तक की बात कह डाली।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 9, 2019
इसके बाद ऋतिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट में बदलाव करने का निर्णय लिया है। ताकि कोई और मीडिया सर्कस मेरी फिल्म को डिस्क्राइब ना करे, साथ ही मैं खुद को ट्रॉमा और मेंटल वायलेंस से बचाता हूं।
यह भी पढ़ें: कंगना-ऋतिक में फिर होगी भिड़ंत!
ऋतिक ने आगे कहा, मैंने फिल्ममेकर से निवेदन किया है कि वे फिल्म के लिए कोई और सुटेबल रिलीज डेट निकाले और जल्द अनाउन्स करें।