Advertisement

‘बाटला हाउस’ का पहला लुक आया सामने, जॉन अब्राहम ने फिर पहनी वर्दी

‘बाटला हाउस’ दिल्ली के चर्चित ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ पर आधारित है, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन बाटला हाउस’ के नाम से जाना जाता है। इस घटना में 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में स्थित बाटला हाउस में इंडियन मुजाहेदीन के आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गयी थी।

‘बाटला हाउस’ का पहला लुक आया सामने, जॉन अब्राहम ने फिर पहनी वर्दी
SHARES

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं। जैसा कि अक्षय देशभक्ति से प्रेरित और समाज को मेसेज देने वाली फिल्में करते हैं, वही रूप जॉन ने भी अपनाया है। आज उनका आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ का पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में जॉन एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले जॉन की ‘परमाणु’ ने धमाल मचाया था। यह फिल्म भी देशभक्ति से प्रेरित थी।

जॉन ने एक के बाद एक, तीन पोस्टर्स शेयर किए हैं। पोस्टर में उन्होंने पुलिस की वर्दी के साथ में मेडल, चश्मा और टोपी पहनी हुई है। उनका यह लुक बेहद ही इंटेस हैं। फिल्म का एक पोस्टर है, जिसमें जॉन का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्होंने जो वर्दी पहन रखी है उस पर ‘संजय कुमार’ के नाम की नेम प्लेट है। पोस्टर के साथ ही उन्होंने लिखा है, 70 एनकाउंटर, 33 केस, 22 कन्विक्शन, 9 शौर्य पुरस्कार, एक आरोप, जब आप सबकुछ हासिल कर लेते हैं तो एक पल में हर चीज का सफाया हो सकता है। इंडिया के सबसे चर्चित/विवादित पुलिस ऑफिसर की कहानी।

‘बाटला हाउस’ दिल्ली के चर्चित ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ पर आधारित है, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन बाटला हाउस’ के नाम से जाना जाता है। इस घटना में 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में स्थित बाटला हाउस में इंडियन मुजाहेदीन के आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गयी थी।

निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘बटला हाउस’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर मिड से शुरु हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और नेपाल में की जाएगी। फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें