अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए प्रकाश राज लिखा कि, 'सभी को नए साल की शुभकामनाएं। एक नई शुरुआत और अधिक जिम्मेदारी। आपके समर्थन से मैं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ूंगा। निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जल्द शेयर करूंगा। अब की बार जनता की सरकार।'
बता दें कि प्रकाश राज कई बार अपने राजनीतिक बयानबाजी के कारण चर्चा में आ चुके हैं। उनके निशाने पर अकसर पीएम नरेंद्र मोदी या फिर बीजेपी सरकार के नेता रहते हैं। उन्होंने अभी हाल ही में कर्नाटक चुनाव के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि कर्नाटक का रंग केसरिया नहीं होगा। मैच शुरू होने से पहले ही खत्म। 56 इंच को भूल जाओ वह 55 घंटे भी कर्नाटक नहीं संभाल पाए।
यही नहीं प्रकाश राज सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या और कठुआ मामले सहित कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रख चुके हैं जिस पर इन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। हिंदी और साऊथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिया अलग पहचान बना चुके प्रकाश अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, अजय देवगन जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं।