Advertisement

‘शोले’ के 'ठाकुर' संजीव कुमार इन दो वजहों से ताउम्र रहे कुंवारे

संजीव कुमार उस समय की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी के प्यार में गिरफ्त थे, उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया।

‘शोले’ के 'ठाकुर' संजीव कुमार इन दो वजहों से ताउम्र रहे कुंवारे
SHARES

फिल्म ‘शोले’ के ठाकुर यानी संजीव कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 9 जुलाई 1938 को सूरत में हुआ था। संजीव ने महज 22 में फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की। ये एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने शुरुआत से ही हीरो से लेकर विलेन और तमाम तरह के किरदार निभाए। 

इनकी एक्टिंग का लोहा दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार ने भी माना था। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी ये ताउम्र अविवाहित ही रहे। ऐसा नहीं है कि इन्हें प्यार नहीं हुआ पर प्यार पाना मानों उनकी किस्मत में ही नहीं था। उनके विवाह ना करने की दो अहम वजह रही हैं।


हेमा मालिनी से इश्क


 

संजीव कुमार उस समय की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी के प्यार में गिरफ्त थे, उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया, पर हेमा तो पहले से ही धर्मेंद्र के साथ कमिटेड थीं। ऐसा माना जाता है कि इसी वजह से संजीव ने ताउम्र शादी नहीं की।


मौत का भय

संजीव के परिवार में पुरुष 50 साल से अधिक नहीं जी पा रहे थे। जिसकी वजह से उनके अंदर हमेशा डर रहता था। उनका मानना था कि अगर मैंने शादी कर ली और मेरी मौत हो गई तो मेरी पत्नी का क्या होगा? संजीव के पिता की मौत 50 साल में छोटे भाई की मौत 48 साल में और उनकी खुद की मौत 47 साल की उम्र में हो गई थी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें