Advertisement

मैं हमेशा अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं, यह नहीं देखती मेरा किरदार कैसा और कितना है: सोनम कपूर

मैं हमेशा एक अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैं उसमें यह नहीं सोचती कि मुझे स्क्रीन स्सेस कितना मिल रहा है और मेरा किरदार कैसा है। यही वजह है कि मैंने ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

मैं हमेशा अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं, यह नहीं देखती मेरा किरदार कैसा और कितना है: सोनम कपूर
SHARES

संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर ने रांझणा नीरजाप्रेम रतन धन पायो और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। अब वे 1 फरवरी को पहली बार अपने पिता अनिल कपूर से साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले सोनम ने मुंबई लाइव के साथ खास बातचीत में फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब दिया...

स्टार किड होने का कितना फायदा मिलता है? 

मुझे 16 साल हो गए हैं फिल्म इंडस्ट्री में, मैंने खुद को शुरुआत में ही बोल दिया था कि मैं अपने पिता के साथ काम नहीं करूंगी। जब कुछ बन जाउंगी तभी करूंगी। क्योंकि मैं जानती थी कि लोग यही कहेंगे कि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं इसलिए इंडस्ट्री में हूं। मैं अपना करियर खुद बनाना चाहती थी, इसलिए मैंने यह रास्ता चुना। स्टार किड को शुरुआत में 2-3 अवसर मिल जाते हैं। पर उसके बाद खुद को साबित करना होता है, तभी आगे काम मिलता है। आप इंडस्ट्री में तभी बनें रहोगे जब आप दर्शकों को एंटरटेन कर पाओगे और प्रोड्यूसर की कमाई में भी कमी ना आए।

डायरेक्शन में जाने का सोच रही हैं

मेरी जो फितरत है वह एक डायरेक्टर की है। मुझ एक्टर्स बहुत पसंद हैं। मुझे यह नहीं लगता कि मैं उससे बेहतर कर रही हूं या कर सकती हूं। मैं इस तरह से एक एक्टर को देखती हूं यार क्या एक्टिंग करती है या एक्टिंग करता है, यह इस किरदार को अच्छे से निभा सकती है या निभा सकता है। डायरेक्टर एक्टर्स को पसंद करते हैं वही मेरा हाल है इसलिए मुझे लगता है कि मैं डायरेक्टर बन सकती हूं। साथ ही मुझे एक्टिंग भी पसंद है। आने वाले 2-3 साल में मैं कोई एक फिल्म डायरेक्ट कर सकती हूं।  

आप किस आधार पर किसी स्क्रिप्ट का चुनाव करती हैं? 

मैं हमेशा एक अच्छी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैं उसमें यह नहीं सोचती कि मुझे स्क्रीन स्सेस कितना मिल रहा है और मेरा किरदार कैसा है। यही वजह है कि मैंने ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आयी। इस फिल्म में काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं।

आनंद (आनंद अहूजा) से जब आप पहली बार मिले, उनका रिएक्शन कैसा था

जब मैं पहली बार आनंद से मिली थी, तब मैं बहुत बुरे स्नीकर्स पहना करती थी। उन्होंने मेरे स्नीकर्स देखकर कहा यार ये क्या स्नीकर्स पहन रखी हो, चलो मैं तुम्हारे लिए नए स्नीकर्स लेकर आता हूं। उन्होंने तुरंत ही मेरे लिए नए स्नीकर्स खरीदे। वे बहुत हैंडसम हैं। उस समय उनके सिर कम बाल थे क्योंकि उन्हें एक्सरसाइज करने का शौख है और उन्हें बालों की वजह से गर्मी लगती है। पर अब उन्होंने मेरे लिए बाल बड़े रख लिए हैं।

आनंद किस तरह के इंसान हैं

मैं हर वक्त एक्साइटेड रहती हूं, पर उनका नेचर बहुत ही शांत स्वभाव वाला है। वे बहुत शिष्ट और अच्छे इंसान हैं। मेरा मानना है कि अच्छा इंसान खोजना बहुत जरूरी है। मैं ऐसी लड़कियों से और पैरेंट्स से कहना चाहूंगी जो प्रेशर में आकर शादी कर लेती हैं या पैरेंट्स करा देते हैं। उनको लगता है कि मेरी उम्र हो रही है या पैरेट्स को लगता है कि लड़की की उम्र ज्यादा हो गई है। इस तरह से शादी करने से अच्छा है थोड़ा इंतजार करना ताकि अच्छा इंसान मिल सके, जोकि जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है।


 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें