Advertisement

अक्षय कुमार के बाद 'राम सेतु' के सेट पर मिले 45 क्रू मेंबर्स कोरोना संक्रमित

खबरों के मुताबिक, करीब 100 क्रू-मेंबर्स अक्षय की 'राम सेतु' से जुड़ने वाले थे। ये सभी कलाकार 5 अप्रैल से फिल्म की टीम के साथ जुड़कर काम करने वाले थे

अक्षय कुमार के बाद 'राम सेतु' के सेट पर मिले 45 क्रू मेंबर्स कोरोना संक्रमित
SHARES

देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर छाया हुआ है। इसी बीच हर दिन किसी ना किसी सितारे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे।

अब खबरें आ रही है कि 'राम सेतु' के सेट पर भी कोरोना विस्फोट हो गया है। अक्षय के बाद 'राम सेतु' के 45 क्रू-मेंबर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग को बंद कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, करीब 100 क्रू-मेंबर्स अक्षय की 'राम सेतु' से जुड़ने वाले थे। ये सभी कलाकार 5 अप्रैल से फिल्म की टीम के साथ जुड़कर काम करने वाले थे। मुंबई के मड आइलैंड में आज 100 लोगों की एक टीम 'राम सेतु' के सेट पर पहुंचने वाली थी।

इसी के मद्देनजर अक्षय और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी का कोरोना जांच करवाई थी। जांच में 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, फिल्म 'राम सेतु' की टीम पूरी सावधानी बरत रही है। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

वहीं अक्षय कुमार को एहतियातन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अक्षय ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी थी। अक्षय ने कहा था, मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी एहतियातों का पालन कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें: फिर टली 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें