Advertisement

अमिताभ, आमिर और रणबीर ने एक साथ आकर शहीद जवानों को किया नमन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत 'तू देश मेरा' के लिए सराहनीय काम किया है। शहीदों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।

अमिताभ, आमिर और रणबीर ने एक साथ आकर शहीद जवानों को किया नमन
SHARES

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने मिलकर जम्मू कश्मीर में शाहीद हुए सीआपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। यह जवानों पर आतंकी हमला 14 फरवरी को हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इससे पूरे देश में आतंकियों के प्रति क्रोध की आंधी और शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति सद्भावना पैदा हो उठी थी। इसी भावना से इन सितारों ने एक गाने में साथ काम करके जवानों को नमन किया है। 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत 'तू देश मेरा' के लिए सराहनीय काम किया है। शहीदों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।

पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में तीनों अभिनेताओं ने सफेद परिधान पहन रखा है और वे शांति का संदेश दे रहे हैं।  14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की भारतीय फिल्म बिरादरी ने कड़ी निंदा की थी। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने आगे बढ़कर शहीद परिवारों की मदद की थी। इस कड़ी में अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन सबसे आगे थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें