Advertisement

'तानाजी' में नहीं है फिल्मी मसाला, कंटेंट जीतेगा आपका दिल

फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनानायक तानाजी मालुसरे की है। जिनके बारे में बाहदुरी के कई किस्से फेमस हैं। उन्हीं किस्सों को फिल्म में भुनाया गया है।

'तानाजी' में नहीं है फिल्मी मसाला, कंटेंट जीतेगा आपका दिल
SHARES

बॉलीवुड में लंबे वक्त से देशभक्ति से भरी ऐतिहासिक फिल्में बनती आ रही हैं। कभी जनता ने इन फिल्मों को पसंद किया तो कभी नकार दिया। नकारे जाने की वजह कई हैं, जैसे फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन में तालमेल का ना होना, बहुत ज्यादा फिल्मी मसाला डाल देना। पर आज एक ऐसा ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें आपको खोजने से भी ये खामियां नहीं मिलेंगी। जी हां, आज अजय देवगन की आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनानायक तानाजी मालुसरे की है। जिनके बारे में बाहदुरी के कई किस्से फेमस हैं। उन्हीं किस्सों को फिल्म में भुनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी रियल लग रहा है। इसका दमदार कंटेंट इस फिल्म के ट्रेलर को अलग पहचान देता है, साथ ही डायरेक्टर फिल्मी मसाला डालने में संकोच करते नजर आए हैं।

अजय देवगन फिल्म में तानाजी बने हैं, तो वहीं अजय की रियल लाइफ पत्नी काजोल, फिल्म में भी उनकी पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभा रही हैं। आवाज के धनी शरद केलकर फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिखेंगे, तो वहीं विलेन की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे।   


अजय देवगन और सैफ अली खान इससे पहले 'कच्चे धागे' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ये दोनों एक्टर रियल लाइफ में अच्छे खासे दोस्त हैं। पर फिल्म में जानी-दुश्मन वाला नजारा देखने को मिलेगा। 

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी' को टीसीरीज प्रमुख भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें