Advertisement

अमिताभ बच्चन पर लगा चोरी का आरोप

टिशा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि जब अमिताभ बच्चन आपके पोस्ट को कॉपी करके शेयर करते हैं और इसका क्रेडिट भी नहीं देते हैं तो इस पर खुश होना चाहिए, या दुख व्यक्त करना चाहिए।

अमिताभ बच्चन पर लगा चोरी का आरोप
SHARES

सदी के महानायक यानी बिग बी अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) सोशल मीडिया (social media) पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। वे विभिन्न कविताओं और संदेशों के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं। हालांकि उन्हें एक कविता सोशल मीडिया के फेसबुक (facebook)पर शेयर करना थोड़ा महंगा पड़ गया। अमिताभ ने एक कविता शेयर की, लेकिन इस कविता के कारण उन पर चोरी का आरोप लग गया गया है।

अमिताभ ने जिस कविता को शेयर किया, आप पहले उसे पढ़िए....

थोड़ा पानी रंज का उबालिये

खूब सारा दूध खुशियों का

थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..

थोड़े गम को कूटकर बारीक,

हंसी की चीनी मिला दीजिये..

उबलने दीजिये ख्वाबों को

कुछ देर तक..!

यह जिंदगी की चाय है जनाब..

इसे तसल्ली के कप में छानकर

घूंट घूंट कर मजा लीजिये...!!

अमिताभ बच्चन ने इस कविता को अपने फेसबुक के पेज पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने इस कविता के लिए किसी को क्रेडिट नहीं दिया है। जब उन्होंने इस कविता को शेयर किया तो, उनके प्रशंसकों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। इसी कमेंट सेक्शन में टिशा अग्रवाल नामकी एक महिला का कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

महिला ने दावा किया है कि यह कविता मूल रूप से उनकी है। जिसे अमिताभ बच्चन ने बिना उन्हें क्रेडिट दिए ही शेयर कर दिया है। अब महिला का कहना है कि, उन्हें इस कविता के लिए श्रेय मिलना ही चाहिए। टिशा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि जब अमिताभ बच्चन आपके पोस्ट को कॉपी करके शेयर करते हैं और इसका क्रेडिट भी नहीं देते हैं तो इस पर खुश होना चाहिए, या दुख व्यक्त करना चाहिए।

यह कविता 24 अप्रैल, 2020 को टिशा अग्रवाल द्वारा लिखी गई थी। उन्होंने यह कविता फेसबुक पर भी पोस्ट की थी। टीशा एक कवयित्री हैं और फेसबुक पर विभिन्न कविताएँ साझा करती रहती हैं। उन्होंने चाय के विषय पर और भी कई रचनाएं फेसबुक पर पोस्ट किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में अमिताभ बच्चन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

वैसे एक चीज आपको बता दें कि, हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas) ने हरिवंश राय बच्चन (harivansh ray bachchan) की एक कविता को सार्वजनिक मंच पर पढ़ा था तो, अमिताभ ने उनसे हर्जाने की मांग की थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें