Advertisement

मैराथन पर बेस्ड 'जीत लो मैराथन' हुई रिलीज

इस फिल्म के बनने की सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर-लेखक आर्यन खुद निजी जिंदगी में एक बैंक कर्मचारी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म को पूरा करने का सपना सच कर दिखाया।

मैराथन पर बेस्ड 'जीत लो मैराथन' हुई रिलीज
SHARES

बीलुड में वैसे तो खेलकूद पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन मैरथन एक ऐसा खेल है जिस पर शायद ही कोई फिल्म बनी हो। लेकिन अब इसी खेल से प्रेरित एक नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है 'जीत लो मैराथन।'

मैराथन खेल पर बनी यह एक प्रेरणादायक फिल्म है जो जीरो से हीरो बनने की कहानी को दर्शाती और आत्मनिर्भरता का संदेश देती है। यह फिल्म बताती है कि, नामुम्किन को मुमकिन में कैसे बदला जाता है। फिल्म में मुख्य किरदार आर्यन नीरज आनंद निभा रहे है, जिन्होंने इस फिल्म को लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। उसके अलावा टीवी मशहूर एक्ट्रेस अंकिता बहुगुणा, प्रीना झांब और अंजनी कुमार सिंह भी फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म के बनने की सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर-लेखक आर्यन खुद निजी जिंदगी में एक बैंक कर्मचारी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म को पूरा करने का सपना सच कर दिखाया।

आर्यन ने भावुक होते हुए कहा, हर रविवार या जब बैंक में छुट्टी का दिन होता था तब हम फिल्म की शूटिंग किया करते थे। इसी तरह फिल्म को पूरा होने में 4 साल का वक्त लग गया। फिल्म के ज्यादातर सीन असली मैराथन पर शूट किए गए हैं। ऐसा करना काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन फिर भी हमने कर दिखाया।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें