Advertisement

गंभीर मुद्दे को उजागर करता है ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर, आयुष्मान का हटकर अवतार

‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर की शुरुआत ‘मैं और तुम इन्हें दिखाई ही नहीं देते। हम कभी हरिजन हो जाते हैं, कभी बहुजन हो जाते हैं। बस जन नहीं बन पा रहे हैं, कि जन मन गण में हमारी भी गिनती हो जाए’ एक लंबे डायलॉग से होती है।

गंभीर मुद्दे को उजागर करता है ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर, आयुष्मान का हटकर अवतार
SHARES

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से जातिवादी सोच हमारे देश को दीमक की तरह खा रही है। इस फिल्म को ‘मुल्क’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है।

‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर की शुरुआत ‘मैं और तुम इन्हें दिखाई ही नहीं देते। हम कभी हरिजन हो जाते हैं, कभी बहुजन हो जाते हैं। बस जन नहीं बन पा रहे हैं, कि जन मन गण में हमारी भी गिनती हो जाए’ एक लंबे डायलॉग से होती है। इस फिल्म में आयुष्मान अयान नाम के पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जो दो लड़कियों की हत्या और एक लड़की के गुम होने के केस को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

फिल्म ‘विकी डोनर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘विकी डोनर’ के बाद ‘दम लगा के हइशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में की हैं। दर्शकों ने उनकी फिल्म को हाथो हाथ लिया है। अब वे ‘आर्टिकल 15’ लेकर आए हैं, जिसमें वे समता के अधिकार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस तरह के मुद्दे पर भारत में अभी कोई फिल्म नहीं बनी है।

'आर्टिकल 15' का ट्रेलर

अनुभाव सिन्हा द्वारा डायरेक्टेड ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें