Advertisement

Exclusive Interview: एक्टर नहीं कोरियोग्राफर बनना चाहती थी: अविका गौर

‘बालिका वधू’ में आनंदी और ‘ससुराल सिमर का’ में रोली का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने घर घर में अपनी मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी से पहचान बनाई है। आज भी लोग उनके इन किरदारों को दिल से याद करते हैं।

Exclusive Interview: एक्टर नहीं कोरियोग्राफर बनना चाहती थी: अविका गौर
SHARES

बालिका वधू में आनंदी और ससुराल सिमर का में रोली का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने घर घर में अपनी मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी से पहचान बनाई है। आज भी लोग उनके इन किरदारों को दिल से याद करते हैं। अविका गौर इन दिनों साउथ की फिल्मों में अधिक व्यस्त हैं। साथ ही वे अपने को-स्टार रहे मनीष रायसिघन के साथ एक हिंदी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उससे पहले विका का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वे एक डॉगी को लिए नजर आ रही हैं। साथ ही गाने का टाइटल भी डॉगी है और यूट्यूब पर एक हप्ते के भीतर इस गाने को 5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना बीलाइव म्यूजिक के बैनर तले बना हैं और इसे ईशान खान ने गया है और वे गाने में अविका के साथ भी नजर आए हैं। गाने की सक्सेस का जश्न मना रहीं अविका गौर ने मुंबई लाइव से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गाना, फिल्म, टीवी, वेब सीरीज के अलावा पर्सनल लाइफ से जुड़े तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।   

डॉगी गाने के बारे में बताइए और आप इससे कैसे जुड़ीं?

इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। साथ ही मैं एक्साइटेड हूं, यह देखने के लिए कि यह गाना हर किसी के पास पहुंचे और टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इस गाने पर लोग वीडियो बनाएं।

बीलाइव (प्रोडक्शन) की टीम मेरे पास पहुंची थी। मुझे गाना सुनने से पहले कुछ पता नहीं था कि इसकी थीम क्या है, और यह गाना कहां और कैसे शूट होने वाला है। पर जब मैंने गाना सुना तो मुझे बहुत पसंद आया। मैंने सुनते ही बोला ये तो पंजाबी गाना है और मुझे पंजाबी गाने सुनने बहुत पसंद हैं। मैंने पूछा सिंगर कौन है? तब मुझे पता चला ईशान खान ने इसे गाया है और वे नागपुर से हैं। मेरे लिए यह शॉकिंग था कि एक नागपुर का सिंगर कैसे पंजाबी गाना गा सकता है। पर गाना मुझे काफी क्यूट लगा और मैंने हां कह दिया।

रियल लाइफ में आप डॉगी और अन्य जानवरों को कितना प्यार करती हैं?

मेरे पास एक डॉगी है।  मैं उसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। मैंने जब पहली बार गाना सुना था और डॉगी शब्द आया तो मुझे बहुत क्यूट लगा। डॉग लवर का ऐसा होता भी है कि डॉग से संबंधित उनको कुछ भी करने को बोलो तो वे तैयार हो जाते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।

आज भी लोग आपको आनंदी और रोली के नाम से जानते हैं, इसे आप किस तरह से देखती हैं?

इस बात का अहसास मुझे उस वक्त हुआ था, जब जापान में टोक्यो ड्रामा फेस्टिवल में ‘बालिका वधू’ को अवॉर्ड मिला था और वह मेरे लिए किसी आय अपनर से कम नहीं था। यह सिर्फ मुंबई, महाराष्ट्र और इंडिया की बात है हि नहीं। यह बहुत अलग स्तर पर जा रहा है और जब मुझे पता चला कि ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर’ का 228 देशों में डब होके रिलीज होता है, मेरे लिए वह भी बहुत शॉकिंग था। मुझे याद है मैं एक हॉलीडे में सिंगापुर गई थी, वहां पर एक अफ्रीकन लड़की मेरे पास आई और उसने पता नहीं मुझे अपनी भाषा में क्या बोला। मेरे साथ उसने फोटो ली और एक इशारा किया जो मैं ‘ससुराल सिमर का’ में अपने पती के साथ पिंकी फिंगर वाला इशारा किया करती थी।

एक्टर बनने का सपना बचपन का था, या कुछ और बनना चाहती थीं?

नहीं मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती थी। मैंने इसलिए ही डांस करना भी शुरु किया था। एक स्टेज शो में मेरे अंदर किसी ने छुपे एक्टर को देखा और मेरे पैरेंट्स से उन्होंने बात की। फिर मैंने बालाजी के अलावा अन्य चैनल के कुछ शोज किए। जब मैंने एक्टिंग शुरु की थी, उस वक्त मेरी उम्र महज 8 साल थी और ‘बालिका वधू’ मुझे 10 साल की उम्र में मिला था, तब तक में छोटे छोट रोल किया करती थी। ‘बालिका वधू’ के बाद से मैं पूरी तरह से एक कोरियोग्राफर से एक्टर बन गई। पर हां अब भी अगर मुझे कोरियोग्राफी से संबंधित काम मिलेगा तो मैं उसे मना नहीं करूंगी।      

कुछ अलग करने में कितना भरोसा करती हैं?

आज कल के समय में लोग काफी जल्दी बोर हो जाते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए मैंने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है। यही वजह कि लोगों को मैं पसंद आई हूं। फिलहाल मैंने एक साउथ की फिल्म की है, जो कि एक हॉरर जॉनर की फिल्म है मेरे लिए यह एक दम अलग था, पर मैंने किया।

डिजिटल प्लेटफॉर्म को आप कैसे देखती हैं, कोई बेव सीरीज आपके पास आई है?

मैं फिलहाल तो साउथ की फिल्मों में काफी व्यस्त हूं और मेरे पास अभी तक कोई वेब सीरीज नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा कुछ आता है, जो बहुत ही अपीलिंग होगा और दिल को छू जाता है, तो मैं कर लूंगी।

आप अपने को-स्टार रहे मनीष रायसिंघन के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं, उसके बारे में बताएं?

हां यह खबर बिलकुल सही है। मैं मनीष के साथ एक बॉलीवुड फिल्म कर रही हूं। उसका एक बड़ा हिस्सा हमने शूट कर लिया है। फिलहाल मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। पर मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही इसके बारे में विस्तार से बात करेंगें।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें