अपने जमाने के बेमिशाल एक्टर्स विनोद खन्ना और फिरोज खान की आज पुण्यतिथी है। इन दोनों ने ‘कुर्बानी’ और ‘दयावान’ जैसी यादगार हिट फिल्मों में साथ में काम किया गया। इनकी जोड़ी को फिल्मों में काफी सराहा गया। जितनी अच्छी इनकी कैमेस्ट्री फिल्मों में नजर आती थी रियल लाइफ में भी वे उतने ही अच्छे दोस्त थे। इन्होंने मरते दम तक दोस्ती निभाई। इन दोनों ने 27 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा।
फिरोज खान अपने जमाने के सबसे स्टायलिश और बेहतरीन एक्टर में से एक थे। एक्टिंग के बाद इन्होंने डायरेक्शन और प्रोड्क्शन में भी अपने कदम आगे बढ़ाए। वही समय था जब बॉलीवुड एक्टर स्टायलिश और एक्ट्रेस बिंदास नजर आईं। फिरोज खान ने 27 अप्रैल 2009 को दुनिया को अलविदा कद दिया।
विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत विलेन के रूप में की थी, पर देखते ही देखते वे अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर के रुप में शुमार हो गए। उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी कड़ी टक्कर दी थी। पर उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जब वे सन्यास की ओर अग्रसर हो गए। और लोगों ने उन्हें सेक्सी सन्यासी कहना शुरु कर दिया। पर कुछ वक्त के बाद उन्होंने फिर फिल्मों का रुख किया। उन्होंने लगभग 140 फिल्मों में काम किया। 27 अप्रैल 2017 को वे दुनिया को अलविदा कच चले।