Advertisement

‘भावेश जोशी’ ‘मिर्जया’ से अलग एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरा पैकेज है – हर्षवर्धन कपूर

हर्षवर्धन कपूर विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'भावेश जोशी' से एक बार फिर नई वापसी कर रहे हैं। उन्होंन इस खास इंटरव्यू में सोनम फिल्म के क्लैश से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है।

‘भावेश जोशी’ ‘मिर्जया’ से अलग एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरा पैकेज है – हर्षवर्धन कपूर
SHARES

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्म ‘भावेश जोशी’ से अपने फिल्मी करियर की एक और नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। वैसे तो उन्होंने फिल्म ‘मिर्जया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई थी, इसलिए हर्ष ‘भावेश जोशी’ को ही अपनी पहली फिल्म मानकर चल रहे हैं, साथ ही उन्हें इस फिल्म से उम्मीदें भी और नहीं भी। उनका मानना है कि फिल्मों में काम करने का मकसद सिर्फ पैसा बनाना नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आप कोई और फील्ड चुन सकते हो। ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ को विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले हर्ष ने मुंबई लाइव के साथ खास बातचीत की...

  • हाइलाइट्स 
  • बॉक्स ऑफिस का प्रेशर
  • वीरे दी वेडिंग-भावेश जोशी क्लैश
  • बिंद्रा की शूटिंग
  • पापा की फिल्मों का रिमेक

बॉक्स ऑफिस का प्रेशर कितना

इसके जवाब ने हर्ष ने कहा, निश्चित रूप से जो फिल्म बनाने में पैला लगाता है, उसे उम्मीद होती है कि फिल्म अच्छा करे। पर जहां तक मेरी बात है तो मैं सिर्फ पैसे बनाने के लिए फिल्में नहीं करता हूं। आपके टैलेंट को सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नहीं तौला जाना चाहिए। जरूरी नहीं है कि आपकी हर फिल्म अच्छा करें। लोगों को टैलेंट को समझने में वक्त लगता है। पर जब आपकी एक फिल्म हिट जाएगी तो लोग आपकी पुरानी फिल्मों की भी तारीफें करने लगते हैं।

 

'वीरे दी वेडिंग' के साथ क्लैश 

इसके जवाब ने हर्ष ने कहा, 'वीरे दी वेडिंग' और 'भावेश जोशी'दोनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं और यह कोई क्लैश नहीं बल्कि हमारे लिए सेलिब्रेशन का वक्त है। मेरी फिल्म 100 करोड़ वाली फिल्म नहीं है, इसे सिर्फ 800 स्क्रीन ही चाहिए उतना काफी है। पहले फिल्म 25 मई को रिलीज होने वाली थी, पर फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम बाकी रह गया था। जिसकी वजह से हमें फिल्म को पोस्टपोंड करना पड़ा। पर अब हम इसके आगे नहीं जा सकते थे क्योंकि आगे जाकर सलमान खान की ‘रेस 3’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों से हम मुकाबला नहीं कर सकते थे।

आपको बता दें 1 जून को ही हर्ष की बहन सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी रिलीज हो रही है। शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी लीड रोल में हैं।


बिंद्रा’ की तैयारियां

इसके जवाब ने हर्ष ने कहा, अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक पर हम जुलाई से काम शुरू कर देंगे। साथ ही फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। फिल्म में मैं 16 साल से लेकर 36 साल तक की भूमिका निभाउंगा, इसलिए मुझे दाढ़ी भी हटानी पड़ेगी। देश के साथ-साथ दुनिया के कई दूसरे देशों में भी फिल्म को शूट किया जाएगा।  


अनिल कपूर की फिल्मों के रिमेक 

इसके जवाब ने हर्ष ने कहा, एक समय में उनकी फिल्मों ने कमाल किया था, मैं उनके रिमेक मैं काम करके उनकी वैल्यू कम नहीं करना चाहता हूं। मुझे पापा कि ‘मिस्टर इंडिया’ काफी पसंद आयी थी, उस समय पर जरूरी चीजें भी नहीं होती थी फिर भी इस तरह की सुपरहीरो फिल्म बनाना कमाल है।


यहां देखें 'भावेश जोशी' की ट्रेलर


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें