Advertisement

मुंबई से बिहार पहुंची गर्भवती महिला को हुआ बच्चा तो नाम रख दिया सोनू सूद


मुंबई से बिहार पहुंची गर्भवती महिला को हुआ बच्चा तो नाम रख दिया सोनू सूद
SHARES

फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद इस समय हजारों प्रवासी गरीब मजदूरों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।इस मुश्किल समय में वो लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए खड़े हुए हैं। लॉकडाउन जैसे समय मे गरीबों और जरूरतमंदों को कभी खाना पहुंचाते दिख रहे हैं तो कभी प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। सोनू के इन्हीं नेक कामों ने उन्हें प्रवासी मजदूरों का रील लाइफ से इतर रीयल लाइफ हीरो बना दिया है।

इस समय सोशल मीडिया (Social media) पर सोनू के बखान और प्रशंसा में सैकड़ों ट्वीट भरे पड़े हैं। कई लोग उन्हें आशीर्वाद देते तो कई लोग उनका मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक अलग ही मामला सामने आया है। सोनू की मदद से घर पहुंची बिहार (Bihar) के दरभंगा की एक गर्भवती मजदूर महिला (Pregnant Migrant Worker Woman) को जब बच्चा पैदा हुआ तो उसने अपने बच्चे का नाम ही सोनू सूद रख दिया, जबकि महिला का सरनेम श्रीवास्तव है। जब सोनू ने इस बाबत महिला से सवाल पूछा तो महिला ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।

सोनू सूद ने इस बात का खुलासा खुद किया था. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा था- 'मैंने जिन लोगों को उनके गांव भेज रहा था उनमें से बिहार की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम मेरे नाम पर रखा है।'

सोनू ने बताया कि ये वाकया उनके दिल को छू गया था. उन्होंने कहा, ' 12 मई को मेरी टीम ने प्रवासी मजदूरों का एक ग्रुप मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना किया था। जिसमें में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं। इनमें से एक को घर पहुंचते ही बच्चा हुआ। ये खुशखबरी उन्होंने मुझे फोन करके दी थी।'

सोनू ने आगे बताया कि, 'महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को बेटा हुआ है और उन्होंने अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। सोनू कहते हैं कि जब मैंने उनसे पूछा कि 'सूद' कैसे? आप लोग तो श्रीवास्तव हो ना? तो ये सुनकर महिला ने खुद बताया कि बच्चे का पूरा नाम 'सोनू सूद श्रीवास्तव' है।'

सोनू के मुताबिक उन्हें उस महिला का शुक्रिया कहने का ये तरीका बेहद स्पेशल लगा और उनके दिल को छू गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें