Advertisement

गुलशन कुमार बायोपिक को आमिर खान करेंगे प्रोड्यूस, रिलीज डेट भी आई सामने

गुलशन कुमार की बायोपिक को पहले ‘मोगुल’ नाम दिया गया था। उस वक्त अक्षय, गुलशन का किरदार निभाने वाले थे, पर अक्षय के प्रोजेक्ट से हटने के बाद फिल्म का नाम भी दूसरा सोचा जाने लगा है।

गुलशन कुमार बायोपिक को आमिर खान करेंगे प्रोड्यूस, रिलीज डेट भी आई सामने
SHARES

लंबे वक्त के बाद टी सिरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक की कंफर्मेशन सामने आई है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन और टी सीरीज मिलक प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले थे, पर खाली डेट ना होने की वजह से अक्षय इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए थे।


आमिर खान और टी सीरीज मिलकर करेंगे प्रोड्यूस

अक्षय के इस प्रोजेक्ट से दूर होने के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं। आमिर खान और टी सीरीज के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल यानी 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को ‘जॉली एलएलबी’ फेम सुभाष कपूर प्रोड्यूस करेंगे।


अक्षय हटे तो आमिर खान आए सामने

गुलशन कुमार की बायोपिक को पहले ‘मोगुल’ नाम दिया गया था। उस वक्त अक्षय, गुलशन का किरदार निभाने वाले थे, पर अक्षय के प्रोजेक्ट से हटने के बाद फिल्म का नाम भी दूसरा सोचा जाने लगा है। अब ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि खुद आमिर खान इस बायोपिक में गुलशन कुमार का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आमिर खान के फैंस के लिए यह एक खास तौफा होगा। क्योंकि आमिर खान का यह अब तक का काफी हटकर किरदार होगा।


गुलशन कुमार की हत्या

आपको बता दें गुलशन कुमार का जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। परिवार के साथ वहां पर एक दुकान खरीदकर उन्होंने कैसेट्स और अगरबत्ती बेचना शुरु किया। बाद में खुद का स्टूडियो खोला और बिजनेस को बड़ा रूप देने के लिए मुंबई आ गए यहां पर उन्होंने टी सीरीज की स्थापना की और कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की। 12 अगस्त 1997 में मुंबई में उनकी हत्या कर दी गई थी। आज टी सीरीज को उनके बेटे भूषण कुमार संभालते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें