बॉलीवुड एक्टर के के मेनन स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘वोडका डायरीज’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को मनाली में शूट किया गया है।
‘वोडका डायरीज’ फिल्म में के के मेनन आयपीएस अश्विनी दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं। जोकि 4 लोगों के मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने के चक्कर में उलझा हुआ है। वहीं फिल्म में मंदिरा बेदी के के मेनन की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसकी अपनी एक अलग आयडेंटी है। पर ट्रेलर में समझ पाना कि वेलेन कौन है जरा मुश्किल है। हालांकि ट्रेलर के आखिरी में के के मेनन बोलते हैं कि मैंने पकड़ लिया। अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही समझ में आएगा कि के के मेनन की पकड़ में कौन आया है।
के स्कूप एंटरटेनमेंट के बेनर तले बनी फिल्म ‘वोडका डायरीज’ को कुशल श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में के के मेनन के अलावा राइमा सेन और मंदिरा बेदी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।