Advertisement

अभिनेत्री रेखा ने नहीं कराया कोरोना का टेस्ट, BMC की टीम वापस लौटी

साथ ही उनके घर को सैनिटाइज करने पहुंची BMC की टीम को घर भी सेनिटाइज करने से मना कर दिया।

अभिनेत्री रेखा ने नहीं कराया कोरोना का टेस्ट, BMC की टीम वापस लौटी
SHARES

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha) ने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। साथ ही उनके घर को सैनिटाइज करने पहुंची BMC की टीम को घर भी सेनिटाइज करने से मना कर दिया। 

आपको बता दें कि, रेखा के वॉचमैन को कोरोना (Coronavirus) होने के बाद BMC की मेडिकल टीम रेखा सहित उन सभी लोगों का टेस्ट करना चाहते थे जो संभवतः गार्ड के संपर्क में आए हो, इसमें खुद अभिनेत्री रेखा (actress rekha) और वह अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हैं। साथ ही BMC रेखा का घर भी सेनिटाइज करना चाहती थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BMC की मेडिकल टीम अभिनेत्री रेखा के घर पहुंची थी। लेकिन रेखा के मैनेजर फरजाना (farzana) ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और पहले उनसे बात करने को कहा। रिपोर्ट के मुताबिक फरजाना ने BMC कर्मियों से कहा कि, नंबर लीजिए, मुझे कॉल करें और फिर हम बात करेंगे।'

लेकिन खबरों की मानें तो रेखा ने अपना कोरोना टेस्ट (Rekha Corona Test) करवाने से मना कर दिया है। 65 वर्षीया रेखा की तरफ से कहा गया है कि, उनमें किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएंगी।

H वार्ड के BMC के अफसर संजय फुंदे ने बताया कि, फरजाना ने कहा कि जिस सुरक्षा गार्ड को कोरोना हुआ है, वह रेखा के कॉन्टैक्ट में नहीं था। साथ ही रेखा ने कहा है कि उन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और न ही उन्हें किसी तरह का बुखार ने ही कोई दूसरी समस्‍या महसूस हो रही है।"

बीएमसी की तरफ से रेखा के घर के बाहर कंटेंनमेंट जोन होने का नोटिस चिपका कर पूरे इलाके को कोरोना कंटेनमेंट जोन (Contentment zone) घोषित कर दिया है। रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड (bandstand) में है और इसका नाम ‘सी स्प्रिंग्स’ (sea-springs) है। 

इसके अलावा यह भी खबर है कि, रेखा जिस बंगले में रहती हैं, उससे जुड़ी सोसायटी में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक शख्स अभिनेता फरहान अख्तर (farhan akhtar) के घर से भी जुड़ा है। बीएमसी ने फिलहाल यह बताने से मना किया कि फरहान के घर में किस शख्स को कोरोना हुआ है। फरहान अख्तर का बंगला भी रेखा के बंगले के पास में ही है।

आपको बता दें कि अब कोरोना वायरस (Covid-19) झोपड़पट्टी से निकल कर सेलेब्रिटियों के घर पहुंच गया है। हालांकि कुछ सेलिब्रेटी भी इसकी चपेट में आ गए हैं जिसमें प्रमुख रूप से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें