सनी लियोनी इंटरनेट पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। सनी लियोनी अपने फैन्स का खासा खयाल रखती हैं और बीच बीच में उनके लिए सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। सनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स को वीडियो चैट और स्मार्टफोन जीतने का मौका दिया है।
Join my #SunnyLeoneChallenge on @HYPSTAR and Win a Video Call with Me and Smartphone! From 22nd- 27th Dec
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 22, 2017
Download HYPSTAR : https://t.co/uiEPaH0cYa pic.twitter.com/JvCIHeCPs9
सनी लियोनी इस वीडियो में एक पंजाबी गाने में नाचती दिख रही हैं। साथ ही उनके कुछ करीबी उनके साथ डांस और हग करते नजर आ रही हैं। सनी लियोनी ने इसी वीडियो में कहा, आपने मुझे प्यार बांटते हुए देखा, अब मेरा आपके लिए चैलेंज है कि आप कैसे लव बांटते हैं। इस चैलंज के द्वारा आप मुझसे वीडियो चैट कर पाएंगे, साथ ही एक स्मार्टफोन भी जीत सकते हैं।
इसके लिए आपको हाइपस्टार ऐप इनस्टॉल करना होगा साथ इस पर वीडियो बनाकर #SunnyLeoneChallenge हैचटैग के साथ ट्विटर पर शेयर करनी होगा।
आपको बता दें सनी लियोनी हाल ही में अरबाज खान के साथ फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आईं थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ धमाल ना मचा सकी। पर सनी लियोनी की फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है।