Advertisement

राजकुमार हिरानी को ‘संजू’ की रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड का बड़ा झटका

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में एक टॉयलेट ओवरफ्लो का सीन है, जिसपर सीबीएफसी ने रिलीज से एक दिन पहले अपना निर्णय सुनाया है।

राजकुमार हिरानी को ‘संजू’ की रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड का बड़ा झटका
SHARES

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' रिलीज के लिए तैयार है, उससे पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को बड़ा झटका दे दिया है। सीबीएफसी ने फिल्म से एक सीन को हटाने के लिए कह दिया है।


रिलीज से पहले झटका

'संजू' कल यानी 29 जून शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी, इस फिल्म की एडवांस बुकिंक काफी पहले से ही शुरु हैं। पर फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से टॉयलेट के ओवर फ्लो के सीन को हटाने के लिए कह दिया है।


संजय जेल में बंद और ओवरफ्लो हुआ टॉयलेट

फिल्म के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें संजय दत्त जेल में बंद हैं। तभी टॉयलेट ओवरफ्लो होने लगता है और संजय जेल का दरवाजा पीटकर बाहर निकालने के लिए कहते हैं लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आता। इसी सीन को अब फिल्म से हटाया जा रहा है।


सेंसर बोर्ड की सीन पर राय

सेंसर बोर्ड के मुताबिक, फिल्म में हीरो की असहाय स्थिति को दिखाने के अलावा इस सीन के कोई और मायने नजर नहीं आ रहे थे। एक आर्टिस्टिक प्वॉइंट से देखा जाए तो यह ठीक नहीं था। फिल्म मेकर्स भी इस बात से सहमत थे।


एक्टिविस्ट ने उठाया टॉयलेट ओवरफ्लो मुद्दा  

खबरों के मुताबिक पृथ्वी नाम के एक एक्टिविस्ट ने 11 जून को सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी, एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को एक लेटर भेजा था। इस लेटर में लिखा था, फिल्म के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर जेल की बेरक में दिखाई दे रहे हैं और अचानक उसका टॉयलेट ऑवरफ्लो होने लगता है, लेकिन जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन जेल की सभी बेरक का अच्छे से ध्यान रखता है। हमने इससे पहले कभी भी इस तरह की घटना के बारे में नहीं सुना है, बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में जिनमें गैंगस्टर को भी जेल मे दिखाया गया है उनमें कभी भी इस तरह के सीन को नहीं दिखाया गया।

पृथ्वी ने आगे लिखा था, अगर इस सीन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया तो उनके पास कोर्ट जाने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। इसलिए इसपर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए।

राजकुमार ने इस मामले में एक इंटरव्यू में कहा था कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं हमारे घरों में भी घट जाती हैं और टॉयलेट जेल में बारिश के समय में ही ओवर फ्लो हुआ था।


'संजू' ट्रेलर


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें