Advertisement

मीरा-भायंदर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा हुआ 100 के पार

मीरा-भायंदर (Mira - Bhayandar) में मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके तहत अब यहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। मीरा-भायंदर में टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 106 हो गई है।

मीरा-भायंदर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा हुआ 100 के पार
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira - Bhayandar) में मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके तहत अब यहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। मीरा-भायंदर में टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 106 हो गई है। 

यह 12 नए मामले शांति पार्क - मीरा रोड ईस्ट, नया नगर -मीरा रोड ईस्ट,  प्लीज़एंड पार्क - मीरा रोड, इंद्रलोक फेज 6-भायंदर ईस्ट, अंबेडकर नगर - भायंदर वेस्ट, एमटीएनएल रोड - मीरा रोड ईस्ट ,शांति नगर - मीरा रोड ईस्ट, एमटीएनएल रोड-मीरा रोड ईस्ट, शिरडी नगर - भयंदर ईस्ट, राज स्टेट के ऑपोजिट - काशीमीरा, रेलवे स्टेशन फाटक - भायंदर वेस्ट, सागर अपार्टमेंट के पास - खारी गांव भयंदर ईस्ट जैसे क्षेत्रों से आए हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने कई अहम कदम उठाए हैं, सोमवार से गुरुवार तक के लिए मीरा-भयंदर की सभी दुकानें बंद हैं।केवल मेडिकल स्टोर्स खुले हुए हैं। हालांकि इस दौरान लोग होम डिलीवरी का सहारा ले सकते हैं सुबह 9 से शाम के 5 बजे के बीच लोग राशन, दूध, सब्जी ऑनलाइन मंगा सकते हैं।

एमबीएमसी (MBMC) के मुताबिक मीरा-भायंदर में 1287 लोगों की अब्रॉड ट्रैवलिंग की हिस्ट्री है, जिन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिसमें से 383 लोगों ने अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है, वहीं 556 लोग अभी भी होम क्वॉरेंटाइन पर हैं और 248 लोग एमबीएमसी के ऑब्जरवेशन में क्वॉरेंटाइन हैं। 

मीरा-भायंदर में जहां 106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं यहां पर 2 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें