Advertisement

Covid-19 effect: फिल्म कामगारोेंं को खाद्य पदार्थ वितरित करेगी FWICE

कोरोना बंदी से दैनिक वेतनभोगी कामगारों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये एफडब्लूआईसीई ने यह जरुरी कदम उठाया है।

Covid-19 effect: फिल्म कामगारोेंं को खाद्य पदार्थ वितरित करेगी FWICE
SHARES

मुंबई, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न  इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) द्वारा घोषणा की गयी है कि  वह उन दैनिक वेतनभोगी कामगारों को राशन और अन्य जरुरी चीजें मुहैया करायेगी जो कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरी तरह शुटिंग बंद होने से प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिये सिनेमा और टेलिविजन शो के निर्माण से जुड़े 4000 दैनिक जरुरत कामगारों को फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से जरुरी खाद्य पदार्थ वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार 22 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फिल्मीस्तान स्टुडियो, गोरेगांव पश्चिम , मुंबई में आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान पांच किलो चावल,  पांच किलो आटा, दो किलो दाल दो किलो शक्कर, चायपत्ती, खाद्यतेल और अन्य जरुरी सामान  सभी जरुरतमंद कामगारों को उपलब्ध कराये जायेंगे। फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, आल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव तथा फेडरेशन के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित  और मुख्य सलाहकार शरद शेलार के अलावा इस अवसर पर एफडब्लूआईसीई के  ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन सिंह, सिनियर वाइस प्रेसिडेंट राजा खान,एलाइड मजदूर यूनियन के ट्रेजरार और फेडरेशन के इंटरनल आडिटर राकेश मौर्या आदि भी उपस्थित रहेंगे।

एफडब्लूआईसीई के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने सभी फिल्म निर्माताओं , टैक्निशियनों तथा फिल्म और टेलिविजन शो से जूड़े लोगों से अपील किया है कि वह कोरोना वायरस से इंडस्ट्रीज को सुरक्षित रखने  के लिये सामनें आयें।

गौरतलब हो कि कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुये 19 मार्च से 31 मार्च तक  लॉकडाऊन घोषित किया गया है। और इस दौरान फिल्म और टेलिविजन शो तथा वेबसिरीज की शुटिंग और पोस्टप्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

कोरोना बंदी से दैनिक वेतनभोगी कामगारों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये एफडब्लूआईसीई ने यह जरुरी कदम उठाया है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें