दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इन दिनों भारत सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपिका और रणवीर की शादी को उनके फैंस सोशल मीडिया पर #DeepVeerKiShaadi के ट्रेंड कर रहे है। यही नहीं कइयों ने तो रणवीर की तरफ से लड़केवाले और दीपिका की तरफ से लड़कीवाले के नाम पर ट्विटर हैंडल भी बनाया है।
इन दोनों बॉलीवुड मेगास्टर्स के शादी की एक भी फोटो या फिर वीडियो अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन मुंबई लाइव खास अपने दर्शकों के लिए लाया है वहां की खास तस्वीर।
यह फोटो 14 नवंबर की है जिसमें कोंकणी रीति रिवाज से दीपिका और रणवीर की हुई शादी हुई थी. रणवीर और दीपिका की हंसी बता रही है कि वे कितने खुश हैं. दीपिका अपने हाथों में शगुन की थाली तो रणवीर मोतियों का हार लिए हुए नजर आ रहे हैं.
यह फोटो 15 नवंबर को ली गयी है. इस दिन सिंधी रीति रिवाज से हुई दीपिका और रणवीर की शादी हुई. तस्वीर में दीपिका गहनों से लदी हुई कोई महारानी की तरह तो तो रणवीर भी किसी बादशाह की तरह नजर आ रहे हैं.