Advertisement

Interview: CAA, अपकमिंग फिल्म, डिजिटल डेब्यू और फिटनेस पर बोलीं अनन्या पांडे

मुंबई लाइव को दिए हालिया इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने ‘पति पत्नी और वो’ की सफलता, आगामी प्रोजेक्ट, फिटनेस और नागरिक संशोधन कानून (CAA) को लेककर चल रहे विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Interview: CAA, अपकमिंग फिल्म, डिजिटल डेब्यू और फिटनेस पर बोलीं अनन्या पांडे
SHARES

अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की और साल भर के भीतर ही वे दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में भी नजर आईं। इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा। अब अनन्या के हिस्से में दो और फिल्म हैं। मुंबई लाइव को दिए हालिया इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने ‘पति पत्नी और वो’ की सफलता, आगामी प्रोजेक्ट, फिटनेस और नागरिक संशोधन कानून (CAA) को लेककर चल रहे विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पति पत्नी और वो की सफलता को किस तरह देखती हैं और इस समय आपके भीतर किस तरह की फीलिंग हैं?

मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं किसी सपने की दुनिया में जी रही हूं। जिस तरह से ‘पति पत्नी और वो’ को दर्शक, क्रिटिक्स, इंडस्ट्री से प्यार मिला है, उससे मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड और खुश हूं।

जब आपने पति पत्नी और वो की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, आपको लगा था फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी? 

जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और सुनी थी, उसी वक्त मुझे समझ में आ गया था, कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। इस स्क्रिप्ट में बहुत सारा एक्साइटंमेंट था। मेरे पापा (चंकी पांडे) ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी और उन्होंने कहा था कि जिस तरह से यह स्क्रिप्ट लिखी गई है और उसी तरह से फिल्म बनती है, तो धमाल मचाने वाली है।

खाली पीली के बारे में क्या कहेंगी? 

इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म बहुत अलग है। मुझे इस किरदार के लिए अपने कंफर्टजोन से बाहर आना पड़ा है। यह मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग था। जिस तरह से मैं रियल में हूं मेरा किरदार पूजा मुझसे एक दम अलग है। लेकिन एक एक्टर के लिए यह एक एक्साइटिंग चीज होती है, जैसा वह नहीं है और उस तरह का किरदार निभाना है।

आप बेव सीरीज करने के लिए तैयार हैं, कोई स्क्रिप्ट पढ़ी है?

मैं वेब सीरीज करना चाहती हूं। पर कुछ अच्छा करना चाहती हूं, जैसे ‘मेड इन हेवन’। यह सीरीज मुझे बहुत पसंद आई है। मैंने डिजिटल के लिए कोई स्क्रिप्ट तो नहीं पढ़ी है, पर हां मुझे ऑफर आए हैं। पर मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जो मुझे करना चाहिए।

सो पॉजिटिव के लेकर आप काफी व्यस्त रहती हैं, क्या कहेंगी इसके बारे में?

मैं बहुत खुश हूं, जब हमने इसे लॉन्च किया था, तब इंस्टाग्राम ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव लाए थे, जो हमारे लिए एक बड़ी जीत थी। जिस तरह से इसके लिए अवॉर्ड्स मिले हैं, यह बहुत ही सम्मान की बात है। यह बहुत उत्साहित करने वाली बाते हैं। सो पॉजिटिव का मेसेज दयालु, पॉजिटिव और स्वीट रहना है। मैं सबके पास नहीं जा सकती हूं, पर सो पॉजिटिव के माध्यम से मैं लोगों को पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित करता हूं।

नागरिक संशोधन कानून (CAA) को लेककर चल रहे विरोध पर आप क्या कहना चाहेंगी?

मैं शान्ति और सद्भावना मैं भरोसा रखने वाली इंसान हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और हिंसा पर मैं भरोसा नहीं करती हूं।

आप अपनी फिटनेस का खयाल कैसे रखती हैं? 

मैं सख्ती से डाइट फॉलो करती हूं। बहुत हैल्दी खाना खाती हूं। हर दो घंटे मैं खाना खाती हूं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हूं। मैं उतना एक्सरसाइज नहीं कर पाती हूं, जितना मैं चाहती हूं। क्योंकि समय नहीं मिल पाता है। पर मुझे ऐसा लगता है कि खाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, इसलिए खाना खाते रहो और पानी पीते रहो। खास बात यह है कि मैं स्ट्रेस नहीं लेती हूं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें